
Bikaner Joint Director Khajuwala Visit
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार शर्मा ने सोमवार को खाजूवाला स्थित ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान संयुक्त निदेशक ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कार्यालय में साफ सफाई, आमजन से जुडी योजनाओं के समुचित प्रदर्शन एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं सुचारु पाई गई. इस दौरान खाजूवाला ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी तेजदान एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी बृजभूषण व्यास, सांख्यिकी कार्मिक चंद्रभान एवं नरेश चौधरी उपस्थित रहे.
निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक सुशील कुमार शर्मा ने विभागीय कार्यों, पहचान पोर्टल पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण, ई साइन पेंडेंसी, जन्म मृत्यु पंजीयन के संशोधन, जनआधार योजना, ई-ग्राम योजना, आय-व्यय लेखों के वर्गीकरण, ई फ़ाइल, आई गोट कर्मयोगी पोर्टल पर कोर्सेज की स्थिति तथा आमजन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने ई-ग्राम योजना एवं आय-व्यय लेखों के वर्गीकरण में पाई गई त्रुटियों को हटवाने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त कार्यालय कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से और आमजन से जुड़े कार्यों केे त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए.