धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर बीकानेर के लोगों में खासा उत्साह, कोटगेट-केईएम रोड़ बाजार में दीपावली मेले में त्योहार को लेकर धूम, खरीददारी को उमड़े शहरवासी तो ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में पहंच रहे लोग, धनतेरस व दीपावली पर खरीददारी को माना जाता है शुभ, बाजारों में रौनक से दुकानदारों-व्यापारियों में भी उत्साह, दीपावली मेले के मद्देनजर कोटगेट-केईएम रोड़ क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक इंतेजामात, सड़क के बीच या किनारे पर सामान रखकर बेचने की मनाही, पुलिस द्वारा समझाइश कर हटाये जा रहे अतिक्रमण, ट्रैफिक इंचार्ज नरेश निर्वाण खुद देख रहे व्यवस्थाएं.

