
Bikaner MLA Jethanand Vyas on budget
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट 140 करोड़ से अधिक देशवासियों की उम्मीदों को साकार करने वाला है. यह आत्मनिर्भर होते भारत की तस्वीर है. इस बजट में युवा, महिला, वृद्ध, विद्यार्थी, किसान और निम्न आय वर्ग के लोगों के हितों का ध्यान रखा गया है. टैक्स स्लैब में बदलाव का सबसे बड़ा लाभ मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका और मुद्रा लोन की राशि बढ़ाकर केंद्र सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का यह बजट देश और प्रदेश के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा.