दिल्ली के जंतर मंतर पर केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध और त्रिपाठी कमेटी की ओर से बनाये गए पुराने श्रम कानूनों की रक्षा के लिए सीआईटीयू और एफएमआरएआई के आह्वान पर मंगलवार को राष्ट्रव्यापी धरना और रैली आयोजित हुई, बीकानेर जिला व राज्य सचिव सवाई दान चारण ने बताया इस आंदोलन में बीकानेर से 35 से अधिक दवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. धरने में शामिल दवा प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की नीतियां श्रमिक के हितों के विपरीत है इससे कामगारों की सुरक्षा व अधिकार खतरे में है. उन्होंने श्रम कानूनों को कमजोर करने के प्रयास का विरोध करते हुए पुराने कानूनों को बनाये रखने की मांग रखी. प्रदर्शन में बीकानेर से मुख्य रूप से राज्य उपाध्यक्ष संजय माथुर, राज्य सचिव सवाई दान चारण, राज्य कमेटी मेंबर सुनील गहलोत व धीरज सिंह, सावन कच्छावा, रेहान अहमद, नावेद सिद्धकी, मनोज गहलोत, उज्जैर, रोहित शर्मा, याकूब खान, गिरिराज पुरोहित, अमित, हीरेन्द्र, दिलीप, उत्तम, संजय सुखाड़िया, राजकुमार, सुशील, चैन सिंह, युधिष्ठिर, श्रीकिशन, गणेश, आनंद, प्रेम, संजीव सहित सदस्य हुए सम्मिलित.
