
बीकानेर शहर में अव्यवस्थित सीवरेज, टूटी सड़कों, गड्ढों, गंदगी के ढेर व चरमराई सफाई व्यवस्था सहित जन समस्याओं से आमजन परेशान, कांग्रेस के ओबीसी विभाग की ओर से सचिव मनोज चौधरी और पूर्व महापौर व पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद की अगुवाई में चलाया हस्ताक्षर अभियान, 500 मीटर कपड़े पर बीकानेरवासियों ने किये हस्ताक्षर, प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े को भेजा ज्ञापन, शहरवासियों से अभियान में जुड़ने का आह्वान, कहा – सरकार जल्द समस्याओं का समाधान कर दे राहत.