बीकानेर जिला ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी की बैठक आज संघ के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा के कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में संघ के लगभग सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य एजेंडा संघ की वार्षिक आम सभा (AGM) की तिथि निर्धारित करना तथा राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के मार्गदर्शन के अनुरूप संविधान को अंगीकार (Adoption) किए जाने पर विचार-विमर्श करना रहा. बैठक अत्यंत सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से वार्षिक आम सभा की तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई.
बैठक के दौरान बीकानेर में खेलों के समग्र विकास, खिलाड़ियों के हित एवं संघ के सुदृढ़ एवं पारदर्शी प्रशासन हेतु प्रस्तावित संविधान पर विस्तृत चर्चा की गई. सभी सदस्यों ने बेहतर प्रशासन और खेल गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए. यह बैठक कमल कल्ला, अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा तथा महासचिव मानक चंद व्यास की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों में दिलकांत माचरा, अनिल जोशी, विजेंद्र रांगा, मंगल चंद रांगा, भंवर सिंह कंधाल, जगन पूनिया, शशांक शेखर जोशी, नारायण दास, सुभाष मिश्र एवं प्रदीप सिंह शामिल रहे. बैठक में विभिन्न खेल संघों के प्रमुखों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही तथा सभी ने खेलों के कल्याण एवं खिलाड़ियों के हित में मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई. बैठक के अंत में अनिल जोशी ने सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
