बीकानेर विद्वत् परिषद् के तत्वावधान में 20 अक्टूबर को दीपावली पर्व मनाने को लेकर सर्व समाज की विद्वत् सभा व विचार गोष्ठी का आयोजन, शहर के प्रमुख आचार्यगण, पंडित, संस्कृत प्रेमी हुए शामिल, दीपावली पर्व की यथार्थ तिथि को लेकर ज्योतिष, धर्म शास्त्र एवं परंपरागत मतों, पंचागीय गणना व वैदिक मान्यताओं के आधार पर दी जानकारी, इस दौरान नथमल पुरोहित, पुजारी बाबा, मम्मू महाराज, सुशील किराडू, राजेंद्र किराडू, गायत्री प्रसाद शर्मा, डॉ. गोपाल नारायण व्यास, भगवाताचार्य मुरली व्यास, योगेश, अशोक ओझा सहित कई लोगों ने भी रखी बात, गोकुल सर्किल स्थित किराड़ू बगेची के भालचंद्र गणेश मंदिर में हुआ आयोजन, बीकानेर के पंचागकर्ता पंडित राजेन्द्र किराडू ने कहा – सभी विद्वान लेकिन पंचाग गणना का तरीका हो सकता है अलग-अलग, हमारी गणना में अमावस्या 20 अक्टूबर को तो इसी दिन होगी दीपावली भी.

