
Bikaner PBM Hospital Plantation
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया. पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक विभाग में अस्पताल अधीक्षक डॉ. गुंजन सोनी की अगुवाई में एक पेड़ मां के नाम मुहिम को आगे बढाते हुए पौधारोपण किया गया. इस दौरान डॉ. ज्योति पूनिया, अंतरराष्ट्रीय मानव संरक्षण एंटी करप्शन ब्यूरो इंडिया के प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष साजिद परिहार, संपत सिंह, मनीष मीणा, दिनेश मीणा सहित कई कार्मिक मौजूद रहे और सभी एक-एक पौधा लगाकर गुरु पूर्णिमा के दिन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.