
बीकानेर में अचानक भुट्टों के बास में पहुंची कई थानों की पुलिस, क्षेत्र में मचा हड़कंप, नशे पर लगाम के लिए 200 पुलिसकर्मियों की टीम ने छापेमारी कर चलाया सर्च अभियान, मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात भुट्टों के बास की ताबड़तोड़ घेराबंदी कर ली तलाशी, खुद एसपी कावेन्द्र सिंह सागर भी कार्रवाई में मौजूद रह कर रहे अगुवाई, एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवारी, सीओ सहित कई अधिकारी भी मौजूद, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करों की धरपकड़ को लेकर बीकानेर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी.