बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है मामला, बीते 29 नवम्बर को श्रीडूंगरगढ़ मुख्य बाजार में स्थित अक्षय पान भंडार के पास हुई की मारपीट की घटना, “विधायक” लिखी गाड़ी में सवार होकर आए कुछ युवकों ने रात्रि में दिखाई थी दंबगई, एक युवक के साथ की थी मारपीट, पूरी घटना पास ही लगे एक CCTV में हो गई कैद, “विधायक” लिखी गाड़ी भी दिख रही साफ-साफ, अब श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने “विधायक” लिखी उक्त गाड़ी को किया सीज, सभी आरोपियों की पहचान कर मुकदमा किया दर्ज, पुलिस मामले में गहनता से कर रही जांच-पड़ताल, Char Line News वायरल वीडियो की नहीं करता पुष्टि.
#बीकानेर#श्रीडूंगरगढ़#विधायक#पुलिस#मारपीट#वायरल#RajasthanNews#bikaner#bikanernews#bikanerpolice#bikanercrime#CrimeNewsIgp BikanerBikaner PoliceRajasthan Police
