
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही प्रदेशभर के सरहदी जिलों में पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बाहर से आने वाले वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है. साथ ही मुसाफिरखानों, होटल्स और धर्मशालाओं में भी पुलिस दबिश देकर तलाशी कर रही है. इसी बीच आज बीकानेर पुलिस की ओर से सेंट्रल जेल में बड़े तलाशी अभियान को अंजाम दिया गया.

एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में पुलिस का सेंट्रल जेल में बड़ा एक्शन किया गया. भारी पुलिस बल के साथ आईपीएस विशाल जांगिड़ और एएसपी सौरभ तिवाड़ी जेल में औचक निरीक्षण को पहुंचे. इस दौरान जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल भी मौजूद रहीं. तलाशी अभियान में HHMD और डॉग स्क्वॉर्ड भी पुलिस के साथ रहे. इसे पुलिस का अब तक का जेल में सबसे बड़े तलाशी अभियान के तौर पर देखा जा रहा है. बीते दिनों जेल से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को धमकी देने का मामला सामने आया था उसके बाद से ही पुलिस जेल पर नजर बनाए हुए है. इन दिनों बीकानेर पुलिस की सभी जगह ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिल रही है.