
बीकानेर पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. शहर में मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए करीब 1 किलो स्मैक के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. जब्त की गई स्मैक की बाजार कीमत करीब सवा करोड़ रुपये आंकी गई. पुलिस जांच में पाया गया कि शातिर तस्कर नाबालिगों को पैडलर बना कर तस्करी में इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में पुलिस की ओर से इन दिनों नशे पर रोकथाम और तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मुक्ताप्रसाद थाना SP कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई कार्रवाई में ADSP सिटी सौरभतिवारी, CO सिटी श्रवण दास संत और MP नगर थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह व उनकी टीम शामिल रही. पुलिस टीम ने जांच में पाया कि तस्करों ने नशे की तस्करी के लिए शातिर रूख अपनाते हुए नाबालिगों को पैडलर बनाकर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत पुलिस ने दबिश देकर करीब सवा करोड़ रूपये बाजार कीमत की एक किलो स्मैक जब्त की है. कार्रवाई में पुलिस ने एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है. पुलिस मामले में गहनता से अनुसंधान कर रही है. जिससे पूरे तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके.