बीकानेर में महिला RJS से चेन स्नैचिंग मामला, पुलिस ने कल आरोपी खुशाल मेहरा को एक अन्य नाबालिग के साथ किया था गिरफ्तार, आज आरोपी चेन स्नैचर को घटनास्थल लेकर आई पुलिस, मौका तस्दीक करवाकर पूरी घटना को समझा, इस दौरान लड़खड़ाते हुए चलता दिखा बदमाश, पुलिस ने बताया घटना के दिन ही मोटरसाइकिल से गिरकर हुआ था चोटिल, आरोपी पर पहले से चार मुकदमे हैं दर्ज, नशे के लिए वारदात को अंजाम देने की बात आई सामने, मामले में तुरंत कार्रवाई के लिए बीकानेर पुलिस की हो रही तारीफ वहीं कई लोग कह रहे आम आदमी के मामले में भी ऐसी कार्रवाई की पुलिस से उम्मीद. (तीर्थराज बरसलपुर)
