
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बदले के रूप में मंगलवार रात भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के कार्रवाई की गई. बुधवार सुबह भारत सरकार के आतंकवाद पर एक्शन को सराहा जाने लगा. इसी बीच बीकानेर में दोपहर को शहर के ह्रदयस्थल सिटी कोतवाली थाने के पास धमाके ने सनसनी फैला दी. हादसे में कई लोग घायल हो गए और कई मलबे में दबे हुए हैं जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. इधर, भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट के चलते बीकानेर पुलिस मामले में पूरी चौकसी बरत रही है. रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने खुद पूरे मामले की जानकारी ली है और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. राहत बचाव कार्य के साथ-साथ पुलिस यह भी तसल्ली करने में जुटी है कि गैस सिलेंडर में ही ब्लास्ट हुआ है. सभी थाना पुलिस को अलर्ट किया गया है. संदिग्ध लोगों, वाहनों पर नजर रखी जा रही है. प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों व वाहनों को चेक किया जा रहा है.

बता दें कि बीकानेर के बीचोबीच सिटी कोतवाली थाने के पास ब्लास्ट ने बुधवार दोपहर को सनसनी मचा दी. अचानक हुए धमाके में करीब दर्जनभर दुकानों में नुकसान हुआ है. भीषण धमाका एक गैस सिलेंडर का होना बताया जा रहा है. घटना सिटी कोतवाली थाने के पास स्थित सर्राफा बाजार के पास की है. जिसमें मदान मार्केट स्थित असलम डाई कटिंग की दुकान पर धमाका हुआ बताया जा रहा है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
