बीकानेर में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल ऑटो चालक का हेमलेट नहीं होने का चालान काटने के मामले में अब ट्रैफिक पुलिस ने दी सफाई, कहा – शहर में यातायात व्यवस्था का दबाव होने के कारण ऑनलाइन ई डिवाइस से चालान करते समय कई बार आंकड़ों में ऑटोमेटिक परिवर्तन हो जाता है. पुलिस ने जानकारी दी है कि कई बार मानवीय भूल के कारण भी ऐसा हो जाता है. लेकिन अब ऑटो के इस चालान का शुद्धिकरण किया जा चुका है. यातायात कर्मियों द्वारा एमवी एक्ट के नियमों में उल्लघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ई-चालान किया जाता है, आमजन से अनुरोध किया गया है कि भविष्य में ऐसा हो तो यातायात शाखा में सपर्क करें.


