
Bikaner police robbery busted
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस ने मंगलवार रात बाबूलाल फाटक के पास हुई गन पॉइंट पर 45 लाख की लूट के मामले का पर्दाफाश कर खुलासा किया है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने नयाशहर पुलिस थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि मामले में 7 जनों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में से एक लक्ष्मीनारायण सोनी व परिवादी की दुकानें आस-पास ही हैं. दोनों में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा बताई जा रही है और इससे आरोपी लक्ष्मीनारायण ने सबक सिखाने के लिए रैकी कर लूट की साजिश रची. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी बरामद की जिससे आरोपियों तक पुलिस पहुंचने में कामयाब हो सकी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और लूट के माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं.
एसपी तेजस्विनी गौतम ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि एएसपी सिटी दीपक शर्मा, सीओ सिटी श्रवणदास संत, नयाशहर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी, कोटगेट एसएचओ मनोज शर्मा, एमपी नगर थाना एसएचओ धीरेन्द्र सिंह, गजनेर एसएचओ राकेश स्वामी, कोतवाली एसएचओ परमेश्वर सुथार, साइबर सेल के दीपक यादव, डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह सहित 33 पुलिसकर्मियों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 7 घंटे में आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की.
एसपी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मीनारायण सोनी ने अन्य आरोपी नारायण सोनी, विवेक सोनी, आमिर बंगाली, राकेश जाट, मनोज जाट व दिनेश विश्नोई को साथ मिलाकर लूट की साजिश रची. इसके लिए आरोपियों ने पहले वारदात स्थल के आसपास रैकी भी की. पूरी तसल्ली के बाद आरोपियों ने करीब 45 लाख रूपये के सोने-चांदी के गहने लूटने की वारदात को अंजाम दिया. पूरा तय प्लान बनाने के बाद आरोपियों ने परिवादी इमरान खान का पीछा किया और चौखूंटी फाटक व बाबूलाल फाटक के बीच एक सुनी गली को वारदात के लिए चुना.
जब परिवादी इमरान इस गली में पहुंचा तो सभी एक साथ टूट पड़े और गन पॉइंट पर गहनों से भरा थैला छिनकर फरार हो गए. इस दौरान आरोपियों ने परिवादी के साथ मारपीट भी की. आरोपियों ने रैकी के दौरान ही पता किया कि परिवादी को किसी ने जेवरात गोल्ड लोन के लिए जेवरात दिए हैं. जो वारदात के दिन वह साथ लेकर जाने वाला है. वारदात के बाद आरोपी स्कूटी से फरार ना होकर एक गाड़ी से सभी आरोपी नाल थाना इलाके की तरफ निकले.
वारदात में इस्तेमाल स्कूटी पुलिस के लिए आरोपियों तक पहुंचने में मददगार साबित हुई. स्कूटी के चैसिस नंबरों से ही आरोपियों की पहचान हो सकी और साइबर सैल की मदद से इन तक पहुंचा जा सका. यह स्कूटी आरोपी लक्ष्मीनारायण की निकली. आरोपियों में लक्ष्मीनारायण व नारायण मामा-भान्जा है.
पुलिस की डीएसटी टीम ने वारदात के बाद मौके से ही कुछ गाडिय़ों के नंबर निकाले और अलग-अलग टीमें बनाकर धरपकड़ के प्रयास शुरू किये. डीएसटी ने घटनास्थल के 37 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. पुलिस ने तकनीक के माध्यम से सभी आरोपियों के कनेक्शन का पता लगाया. पुलिस की तत्परता से सबसे पहले मेघासर में एक जने को दबोचा गया तो उससे मिली जानकारी पर एक के बाद एक कड़ी जुड़ती गई और पुलिस की 13 टीमों ने अलग-अलग जगह से सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस जांच में सामने आया है कि इनमें से दो आरोपियों दिनेश व मनोज का अपराधिक रिकार्ड भी सामने आया है.
बता दें कि बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके में प्रताप बस्ती निवासी इमरान खान जो सोने-चांदी की गुणवत्ता को जांचने का कार्य करता है. उसकी चौखूंटी फाटक के पास स्काई टेस्टिंग नाम से दुकान है. मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे इमरान अपनी दुकान से सोने-चांदी का सामान लेकर घर जा रहा था. तभी लालगढ़ रोड़ और कब्रिस्तान के पास कुछ लोग आए और इमरान को घेर लिया. बदमाशों ने इमरान की कनपटी पर पिस्तौल रख दी और जेवरात का बैग छीन कर फरार हो गए. बैग में 700 ग्राम सोने के जेवर, 25 किलो चांदी के नए-पुराने जेवर थे. जिनकी कीमत करीब 45 लाख रूपये थी.