
बीकानेर में बाहरी लोगों व बिना सत्यापन किरायेदार रखने को लेकर पुलिस का एक्शन, JNVC थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर चलाया सर्च अभियान, अधिकारियों सहित करीब 150 पुलिसकर्मियों ने 45 PG व हॉस्टल में एक साथ ली तलाशी, मकान मालिकों को दी गई सख्त हिदायत, कहा – बिना सत्यापन के किसी को न रखें, PG में रह रहे किरायेदारों के साथ बाहरी लोगों पर रोक के निर्देश, संदिग्धों की पहचान व ठहराव पर भी रखी जाए निगरानी, एडिशनल SP सौरभ तिवारी, एडिशनल SP खान मोहम्मद, ओमप्रकाश, CO गंगाशहर पार्थ शर्मा, IPS विशाल जांगिड़ सहित 10 थानाधिकारी भी रहे साथ, पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजे के लिए आगे भी ऐसे सर्च जारी रखने की कही बात.
