
बीकानेर शहर वासियों को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने दी सौगात, अब रेलवे फाटक बंद है या खुला, मोबाइल ऐप मिलेगी अपडेट, बीकानेर प्रवास पर आए राजस्थान राज्य वित आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने की ऐप की लॉन्चिंग, कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास, रेंज आईजी हेमंत शर्मा, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, व्यापार उद्योग मंडल पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य नागरिक रहे मौजूद, व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा – अब बीकानेरवासी घर बैठे ले सकेंगे जानकारी, सर्दी-गर्मी से होने वाली परेशानी से मिलेगी निजात, इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की वेबसाइट और दिसंबर में होने वाले ट्रेड एक्सपो को भी किया गया लॉन्च.