बीकानेर रेलवे मंडल की ओर से रेल हादसे की मॉक ड्रिल आयोजित, रेल दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों को परखने के लिए आयोजन, जामसर स्टेशन यार्ड में दो कोचों के पटरी से उतरने की स्थिति बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन का किया अभ्यास, इस दौरान रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, सिविल पुलिस सहित कई एजेंसियां रही शामिल, राहत टीमों ने त्वरित एक्शन दिखाते हुए घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया, ड्रोन कैमरों से पूरे ऑपरेशन की निगरानी की गई और लाइव फीड मुख्यालय को भेजी गई, करीब 30 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेजने का किया गया अभ्यास, बीकानेर डीआरएम सहित रेलवे अधिकारियों ने जताया आभार.
