बीकानेर रेलवे स्टेशन पर RPF जवान ने बचाई बुजुर्ग महिला यात्री की जान, स्टेशन से ट्रेन रवाना हो गई तभी एक बुजुर्ग महिला रह गई पीछे तो चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में खोया संतुलन, तभी प्लेटफॉर्म पर खड़े RPF जवान ने झपटते हुए थामा और बचा ली जिंदगी, आसपास के यात्रियों ने भी बाद में महिला को संभाला, RPF जवान की बिजली सी फुर्ती से बच गई बुजुर्ग महिला की जान, रेलवे प्रशासन ने RPF जवान की सराहना की, कई बार ऐसे हादसे आते हैं सामने जिसमें ट्रेन चढ़ने की जल्दबाजी में लोग बनते हैं हादसे का शिकार.

