
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में मंगलवार को हुई रिटायर्ड सैनिक व उनकी पत्नी की हत्या में पुलिस गहन पड़ताल में जुटी है. पुलिस को हत्या की पुष्टि हो गई है. अज्ञात हमलावरों द्वारा बुजुर्ग दंपति की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की तह तक पहुंच चुकी है. पुलिस जांच में सामने आया है कि दंपति को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे काफी देर तक घर में रूके हुए थे. बाद में पूरा घर खंगाला और घर में रखे नकदी व जेवरात को चुराकर फरार हो गए. पुलिस ने वारदात में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अंदेशा जताया है. मामले में किराएदारों पर भी शक गहरा रहा है. घटनास्थल पर पानी के तीन गिलास होने से पुलिस को हत्यारों के दंपति के परिचित होने की बात पता चली है. हांलाकि पुलिस पुख्ता पड़ताल में जुटी है. बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने मामले में जल्द खुलासा करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल और परिस्थितियों को देखकर स्पष्ट है कि बुजुर्ग दंपती की हत्या हुई है, एसपी ने तकनीकी अनुसंधान में इसकी पुष्टि होने की बात कही है.

