
बीकानेर में उपेक्षा का शिकार हो रहा सूरसागर, कभी गंदगी व कचरे से अटे पड़े सूरसागर के फिरे थे दिन, जूनागढ़ के ठीक सामने अपनी सुंदरता बिखेरता नजर आता था सूरसागर लेकिन इन दिनों है बदहाल स्थिति में, विकास के लिए करोड़ों खर्च होने के बावजूद भी फिर से नहीं संवर सका सूरसागर, नालों की सफाई नहीं होने से बनी परेशानी, जलभराव के चलते बरसाती पानी से सूरसागर बना झरना, दिवार में से छनकर आ रहा गंदा पानी, स्थानीय लोग कई बार कर चुके बदहाली की शिकायत लेकिन हालात जस के तस, हास ही जलभराव से बना रहता है खतरा, स्थानीय लोगों का आरोप, जिम्मेदार रहते हैं नदारद, किसे सुनाएं परेशानी, पिछले साल भी बारिश में गिरा था एक कोना जो अब तक नहीं हुआ ठीक.
