बीकानेर की मिठाईयां और नमकीन देश-विदेश में है विख्यात, बीकानेर भुजिया और रसगुल्ला की है विश्वस्तरीय पहचान, दीपोत्सव के त्योहारी सीजन में मिठाई-नमकीन की हो रही बंपर खरीददारी, बीकानेर शहर में मशहूर दुकानों पर उमड़ रही भीड़, लोग जमकर कर रहे खरीददारी, खासकर काजू, छेना सहित ड्राई फ्रूट्स की मिठाईयों के लिए दिख रहा क्रेज, बीकानेर नमकीन भंडार के सीताराम अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार देखी जा रही ऐसी भीड़, लोगों में दीपोत्सव को लेकर उत्साह, जमकर हो रही बिक्री, हमने ग्राहकों के लिए तैयारी की है खास मिठाईयां, लोगों को आ रही पसंद.

