बीकानेर में बंगलानगर स्थित वार्ड 21 में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान स्थानीय लोग, कलेक्ट्रेट पर स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के बिलाल अहमद खिलजी के नेतृत्व में लगाया धरना, नारेबाजी कर प्रशासन के खिलाफ जताया आक्रोश, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के शहर जिलाध्यक्ष हसन अली गौरी ने बताई वार्ड 21 की बदहाली की तस्वीर, कहा – वार्डवासी लगातार भुगत रहे परेशानी, ना सड़कें हैं और ना ही पेयजल की व्यवस्था, पाइप लाइन जोड़ने, सड़क बनाने के लिए टेंडर जारी करवाने सहित सभी समस्याओं को लेकर कई बार कर चुके शिकायतें, नहीं हुई सुनवाई, पिछली सरकार के समय हुए टेंडर किये जा चुके निरस्त, गंदगी से भी अटा पड़ा है वार्ड, दो दिन धरना देकर प्रशासन को जगाने का कर रहे काम.
