
Bishnaram Siyag on Chief Minister's visit
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज बीकानेर के नोखा क्षेत्र में कार्यक्रम है. जहां वे मूलवास-सीलवा में नवनिर्मित संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे. बीकानेर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने मुख्यमंत्री के इस दौरे पर बयान देते हुए बजट में नोखा को कुछ नहीं देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब जब सीएम नोखा आए हैं तो क्षेत्र के विकास के लिए भी कुछ घोषणाएं करें.
बीकानेर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी जारी किया है जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा बजट में नोखा की अनदेखी का आरोप लगाया है. पोस्टर में …राजस्थान के बजट में नोखा को 0, नोखा मांगे न्याय…स्लोगन शेयर किया जा रहा है. सियाग ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नोखा आ रहे हैं मेरा उनसे अनुरोध है वो नोखा के विकास के लिये कुछ घोषणाएँ करें, इस बार के बजट में नोखा को अनदेखा किया गया है.
बता दें कि पिछली बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर आए थे तो बीकानेर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग को नोखा थाने रखा गया था. वहीं शाम को जब मुख्यमंत्री संभाग स्तरीय बैठक ले रहे थे तो इस दौरान सियाग ने सीएम के काफिले को काले झंडे भी दिखाने का प्रयास किया था. हांलाकि बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें बुलाकर उनकी बात सुनी थी.