
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को बीकानेर आ रहे हैं. इस दौरान देशनोक में अमृत भारत स्टेशन योजना में तैयार रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के साथ ही पलाना में कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पलाना में आयोजित होने वाली पीएम की सभा के लिए भीड़ जुटाने की जद्दोजहद चल रही है. मंत्रियों व भाजपा विधायकों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा प्रशासनिक स्तर पर भी भीड़ जुटाने की जुगत की जा रही है. प्रशासन की ओर से निजी स्कूलों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का आदेश दिया गया है.

इस पर देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि यह तुगलकी फरमान है. अगर भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश और बीकानेर के इलाकों में विकास किया गया होता तो इस तरह भीड़ के लिए तुगलकी फरमान जारी नहीं करने पड़ते. सियाग ने कहा कि प्रदेश की जनता तो वैसे ही परेशान हैं. पश्चिमी राजस्थान भंयकर गर्मी के इन दिनों में बिजली-पानी के संकट से जुझ रहा है. सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाए उन्हें और परेशान करने में लगी है. पीएम की सभा के लिए सरकारी विभागों का इस तरह से दबाव देना कहां सही है.

