
Bishnaram Siyag protest against power cut
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर शहर में बिजली कम्पनी की ओर से मरम्मत व देखरेख के नाम पर आए दिन होने वाली बिजली कटौती से परेशान आक्रोशित स्थानीय लोगों ने देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में गंगाशहर और रिडमलसर में सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रदर्शन में रामदयाल गोदारा सरपंच रिडमलसर, अकरम सम्मा जिला सचिव कांग्रेस, आसिफ कोहरी, शारुख कल्लर, याकूब तंवर, नबिशेर पंवार, सद्दाम, नसीब, शरीफ जोइया, राजू कोहरी सहित अनेक ग्रामवासी एवं महिलाएं मौजूद रही.
शहर मेंइस उमस व घुटन वाली गर्मी ने पहले ही लोगों को परेशान कर रखा है. उस पर बिजली कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है. उमस वाली गर्मी के दौरान घंटों तक की अघोषित कटौती से त्रस्त व परेशान स्थानीय लोगों का सब्र भी अब टूटने लगा है. जिसके चलते जगह जगह प्रदर्शन कर बिजली कंपनी के खिलाफ भड़ास निकाली जा रही है. आज गंगाशहर क्षेत्र स्थित नोखा रोड व रिडमलसर में लोगों ने प्रदर्शन कर रोष जताया. इस दौरान पुलिस को हस्तेक्षप करना पड़ा. मौके पर पहुंची गंगाशहर थाना पुलिस ने रास्ता जाम करने वाले लोगों से समझाइश की. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे में काफी देर शोर शराबे के बाद बिशनाराम सियाग ने बिजली कंपनी के सीईओ से फोन पर बात की उसके बाद सीईओ के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.