
BJP ahead in Haryana assembly elections
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है. शुरूआती रुझानों में कांग्रेस सरकार बना रही थी लेकिन अब आंकड़े बदले और भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में लीड कर रही है. जिसके बाद कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है. हरियाणा में भाजपा ने शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जिसके बाद हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक लगने की उम्मीद बनी है. वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन भी शुरूआती रुझानों में आगे चल रहा है.
इन दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे काफी अहम है जो आगामी राज्यों के चुनाव पर भी असर डाल सकते हैं. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 90 विधानसभा सीटों में से करीब 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो वहीं कांग्रेस जम्मू कश्मीर में 48 सीटों पर आगे चल रही है. हरियाणा में सुबह के शुरूआती रूझानों में कांग्रेस लीड कर रही थी लेकिन 11 बजे बाद आंकड़े बदले और बढ़त बनाते हुए बहुमत का आंकड़ा पार किया है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर व हरियाणा में 90-90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. जिसमें जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में तो वहीं हरियाणा सिर्फ एक चरण में 5 अक्तूबर को मतदान हुआ था.