
बीकानेर में तोलाराम जेठी देवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट और भाजपा गंगाशहर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश एक पेड़ मां के नाम और राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान हरियाला राजस्थान के निर्देशानुसार संयुक्त तत्वाधान में आगाज – एक बदलाव का 31000 वृक्षारोपण के लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम में आज गौचर भूमि में सेन वाटिका और खाटू श्याम गौसेवा समिति पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया.
जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया अब तक हमारे ट्रस्ट द्वारा 13700 पौधे वितरित कर चुके हैं जिसमें बीकानेर जिले के भाजपा मंडलों में आसपास की स्कूलों में मंदिरों में , पार्कों में और ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में पार्कों में और सार्वजनिक स्थलों पर पौधे वितरित किए गए. अभियान संयोजक गोविन्द सारस्वत ने बताया कि अभियान को आम जन द्वारा भरपूर उत्साहवर्धन मिल रहा है और जो भी शहर वासी वृक्षारोपण के लिए गंगाशहर स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में निशुल्क पौधे वितरण किए जा रहे है. आज के पौधारोपण कार्यकम में जिला महामंत्री मोहन सुराणा, गंगाशहर मंडल अध्यक्ष प्रकाशचंद मेघवाल, मंडल महामंत्री, कार्यक्रम संयोजक गोविंद सारस्वत, मंडल महामंत्री जसकरण मारू और पूर्व मंडल महामंत्री मगाराम नाई और बूथ अध्यक्ष विमल पारीक के साथ सैन मंडल कोषाध्यक्ष महादेव सेन और सहकोषाध्यक्ष अशोक मारू और खाटू श्याम गौ सेवा समिति से नवरत्न उपाध्याय, मनीष ओझा, अशोक उपाध्याय, विकास शर्मा और गोलू उपाध्याय ने संयुक्त पधारोपण किया.
