
BJP IT cell state convenor Avinash Joshi met CM
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. सीएमओ में हुई इस मुलाकात के दौरान जोशी ने मुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं दी और गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया. साथ ही उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में भाजपा आईटी विभाग की रणनीति की जानकारी देकर चुनावी गतिविधियों और आगामी कार्ययोजना के बारे में सीएम को फीडबैक दिया. प्रदेश की सातों विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर बात करते हुए जोशी ने बताया कि आईटी विभाग की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हैं. उन्होंने कहा कि हर सीट की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.