
BJP Kisan Morcha condemned the statement of Lok Sabha opposition leader Rahul Gandhi.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बीकानेर शहर द्वारा लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए सिख समुदाय पर बयान के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने राहुल गांधी के द्वारा धार्मिक स्वतंत्रता की आड़ लेकर देश को विदेश में बदनाम की कोशिश बताते हुए उनके बयानों की कड़ी निंदा की गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा बताया गया कि पूरे सिख समुदाय में इस बयान का रोष है एवं राहुल गांधी सिख समुदाय से माफी मांगे.
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी ने बताया कि राहुल गांधी देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं सिख समुदाय हमेशा से ही भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है. सिख समुदाय के कारण ही आज भारत सुरक्षित है. प्रदर्शन के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के गुरुद्वारा ग्रंथी बाबा जोगेंद्र सिंह, करमजीत सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, विक्रमजीत सिंह, अमरीक सिंह पटवारी, चरणजीत सिंह, कमलजीत सिंह, गुरुदयाल सिंह बब्बू, हरजीत सिंह पनेसर, बलविंदर सिंह गिल, गुरदेव सिंह, अमरजीत सिंह, जगजीत सिंह, मोहन सिंह रंधावा सहित जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा चंद्र मोहन जोशी, जिला मंत्री तेजेंद्र गिल, जिला महामंत्री पूनम चंद पूनिया, उपाध्यक्ष राहुल पारीक इत्यादि मौजूद रहे.