
देश में इन दिनों घर खड़ी गाड़ियों के टोल कटने के कई मामले सामने आ रहे हैं. बीकानेर में भी लगातार दूसरा मामला सामने आया है. अब भाजपा नेता पंकज अग्रवाल की गाड़ी का टोल कटा है. गाड़ी बीकानेर में ही थी लेकिन टोल हरियाणा के डेहर प्लाजा पर कट गया. पंकज अग्रवाल को इस संबध मैसेज आया तो मालूम हुआ. इससे पहले 11 जुलाई शुक्रवार की रात को भी बीकानेर में शर्मा कॉलोनी निवासी विजय तातेड की घर में खड़ी गाड़ी का टोल कट गया था.

भाजपा नेता पंकज अग्रवाल ने बताया कि उनकी गाड़ी RJ07 CD 6336 शनिवार को गोगागेट के पास खड़ी थी लेकिन उनके पास टोल कटने का मैसेज आया और 70 रुपए काट लिए गए. मैसेज में डहर टोल प्लाजा दर्शाया गया था लेकिन उसे वक्त गाड़ी बीकानेर में ही मौजूद थी. उन्होंने इस संबध में शिकायत दी है. देशभर में लगातार बढ़ रहे ऐसे मामले पर विशेषज्ञों कहना है कि यह एक गंभीर समस्या है जिसमें घर पर खड़ी गाड़ी का भी टोल टैक्स कट जाता है. आम आदमी को यह दिक्कत फ़ास्टैग के गलत इस्तेमाल या तकनीकी खराबी के कारण हो सकती है. अगर ऐसा आपके साथ भी होता है, तो आप तुरंत हेल्पलाइन नंबर 033 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
