
BJP leader Sukhveer Singh Chaudhary's wife mourns
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हाल ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुखवीर सिंह चौधरी की धर्मपत्नि यशोदा चौधरी का निधन हो गया है. यशोदा चौधरी बीकानेर जिले में लूणकरणसर के लेघा परिवार से थीं. वे ब्रेन हेमरेज के कारण जोधपुर एम्स में भर्ती थीं और यहां उनका इलाज चल रहा था. बुधवार दोपहर बाद यशोदा चौधरी ने एम्स में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज नागौर के खींवसर में स्थित बैराथल कलां गांव में किया जाएगा. बता दें कि नागौर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रहने के साथ लंबे समय से कांग्रेसी रहे सुखवीर सिंह चौधरी ने हाल ही में 14 वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा का दामन थामा था. यशोदा चौधरी के निधन के बाद पूर्व नागौर सांसद ज्योति मिर्धा ने शोक व्यक्त किया है.