
BJP's new state president Madan Rathod
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने इस्तीफे की पेशकश की थी जिसके बाद से ही प्रदेश में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट होने लगी थी. इसके बाद अभी 23 जुलाई को नए प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन लोकसभा में बजट सत्र के चलते यह तारीख भी टल गई. लेकिन गुरुवार 25 जुलाई को देर रात भारतीय जनता पार्टी नए प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा कर दी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने पत्र जारी कर राजस्थान से राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को प्रदेश की कमान सौंपने की घोषणा की.
राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की तो राठौड़ को बधाईयां देने का सिलसिला शुरू हो गया. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित बीजेपी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने राठौड़ को बधाई दी और कहा कि नए नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में नए आयाम स्थापित करेगी. मदन राठौड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खास बताए जाते हैं.
राजस्थान के नए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का जन्म पाली जिले के रायपुर में हुआ और उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. पार्टी ने मूल ओबीसी कार्ड खेलते हुए उन्हें प्रदेश की कमान सौंपी है. राठौड़ का राजनीति में लंबा अनुभव रहा है. आरएसएस से जुड़ाव रखने वाले राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रह चुके हैं पिछली बार की बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक रहे हैं. हांलाकि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिलने पर वे नाराज होकर निर्दलीय के तौर पर मैदान में आए लेकिन पार्टी नेताओं की समझाइस के बाद मन बदल लिया. इसके बाद उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया. अब दोहरी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश की कमान संभालेंगे.