
बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में एक 08 वर्षीय बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई. क्षेत्र के गोविन्दसर में एक बाड़े में बालिका का शव लटका हुआ मिला है. 8 वर्षीय मासूम का शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. मौके पर देखते ही देखते लोग जमा हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में पूछताछ की. पुलिस टीम के साथ आए FSL दल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है. हिरासत में लिए गए युवक मृतका के परिचित या परिजन बताए जा रहे हैं. प्रथमदृष्टयता बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.

घटना को लेकर गोविन्दसर सहित आस-पास के गांव के लोगों में रोष है. भाजपा नेता एडवोकेट अशोक प्रजापत, पी.सी. कुमावत, अर्जुनकुमार, किशनलाल सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे है. इधर, पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पुलिस जल्दी ही निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करे. मेघवाल ने सवाल भी उठाया कि आखिर 8 साल की बच्ची भला फांसी पर क्यों लटकेगी ?. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि बच्ची की हत्या की गई है, पुलिस मामले की गहनता से जांच करे.