
border security force foundation day
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – सीमा सुरक्षा बल का आज 60वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर बीकानेर क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है. बीकानेर में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा के नेतृत्व में लगभग 20 किलोमीटर से अधिक की एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह साइकिल रैली बीएसएफ कैंपस से शुरू होकर बीकानेर शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरी जिसमें बीएसएफ कार्मिकों तथा बाहर के लगभग 100 से अधिक साइक्लिस्ट ने भी भाग लिया.
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इस रैली के दौरान बैनर्स के माध्यम से बीकानेर शहर की जनता को नशा मुक्ति तथा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया. रैली के दौरान उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा ने कहा कि आज नशा एक चिंता का विषय बन गया है. इसकी गिरफ्त में आकर युवा अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति से समाज का विकास संभव हैं, नशे से ग्रस्त व्यक्ति अपने परिवार पर ही नहीं पूरे समाज पर बोझ बन जाता है. इसलिए इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. रैली में उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा, सुब्रतो राय कमांडेंट संक्रिय के अलावा क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर एवं 124 वी वाहिनी के अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे.