
Brochure of grand Ramlila released in Poonrasar Dham
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – श्री राम कला मंदिर संस्थान के तत्वावधान में पूनरासर धाम में आज भव्य रामलीला का ब्रोशर का विमोचन पूनरासर धाम मंदिर पूजारीयो के करकमलों द्वारा किया गया. संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर रामलीला मैदान में नवरात्रि पावन पर्व पर लगातार कई वर्षों से भव्य रामलीला का आयोजन संस्थान करती आ रही है, इस बार भी दिनांक 3 से 13 अक्टूबर तक भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा.
संस्थान के कोषाध्यक्ष कैलाश भादाणी ने बताया मंचन के साथ साथ संस्थान के सदस्यों माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने पर्यावरण को बचाने व नशा मुक्ति का संदेश दिया जायेगा विमोचन के कार्यक्रम में लाल मण्डल अध्यक्ष आशाराम जी जोशी गोपाल जोशी सत्यनारायण जोशी कन्हैयालाल जोशी आशीष दिनेश आयुष पंडित गिरिराज जोशी ललन नवीन बोडा साहिल गोपाल भैरू केशव भादाणी रत्न देवी यशोदा देवी मंजुला कविता रजनी निर्मला समस्त महिला मण्डल व समस्त सदस्यगण मौजूद रहे.