
BSP demands road construction in Tibbi as soon as possible
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – टिब्बी में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया कि सादुलशहर टिब्बी चाइया रावतसर स्टेट हाईवे का निर्माण अप्रैल 2022 में शुरू किया गया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया टिब्बी शहर के मुख्य बाजार में स्टेट हाईवे द्वारा कार्य शुरू किया गया लेकिन ठेकेदार वह अधिकारियों की मिलीभगत के कारण आज तक पूरा नहीं कर पाए. निर्माण अधर में लटकाने के कारण टिब्बी शहर की दुकानदार व्यापारियों व शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भोला सिंह बाजीगर ने बताया कि टिब्बी मुख्य बाजार में बड़े-बड़े खड़े बन चुके हैं. पूरा दिन धुल मिट्टी से दुकानदारों का बुरा हाल रहता है. दूर दराज से गुजरने वाले व्हीकल का भी नुकसान होता है. अगर मुख्य बाजार की सड़क का जल्द निर्माण शुरू नहीं किया गया तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण व्यापारी मिलकर बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन की होगी. इस मौके पर राजकुमार चांवरिया, दिलीप बिरट, भूपेंद्र बाल्मिक, राम सिंह पार्षद, मलकीत सिंह, डायरेक्टर प्रतिनिधि अजय कुमार बाल्मिक, शंकर नायक, संत बावरी, नरेश बौद्ध, अर्जुन बावरी, प्यारा राम बाजीगर, अजीत सिंह धालीवाल, मखन राम बाजीगर, रविकुमार, निकासिह, छगन लाल, अरछु सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.