
CA Health Awareness Program
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में दि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के 10 दिन के सीए दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम रखा गया. जिसमें बीकानेर के विख्यात डॉक्टर मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर सीए सदस्यों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया जिसमें गैस्ट्रोलॉजी डॉक्टर सुशील फलोदिया ने कहा कि सीए दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम करके सीए अपनी एकता का संदेश दे रहे हैं जिससे मन में बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है. बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने कार्यक्रम की जानकारी दी.
इसी क्रम में आफथामोलोजिशट डॉक्टर अरविंद मोहता ने कहा कि आंखें हमारे शरीर का महत्वपूर्ण भाग है. आंखों की रोशनी को तेज करने के लिए हमें कार्य के दौरान प्रतिदिन 20 मिनट के अंतराल में हमें विश्राम देना चाहिए. कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव माथुर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम व खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर स्वाति फलोदिया ने कहा कि सीए की भूमिका वित्तीय क्षेत्र में अधिक है.
इस कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पचिसीया, ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा, सीए मनमोहन मोदी, सीए गौरव अग्रवाल, सीए धर्मेंद्र गौतम, सीए सुमित नौलखा, सीए अनुराग शर्मा, सीए नवनीत लोढ़ा, सीए दिनेश शर्मा, सीए मेहुल प्रताप बिश्नोई व अन्य सीए सदस्य भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने किया. कार्यक्रम के अंत में ब्रांच कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का पता का साफा व प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया.