
बीकानेर प्रवास पर आए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शनिवार को लगातार दूसरे दिन लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. उन्होंने विधानसभा के बीकानेर तहसील क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर ग्रामीणों को अनेक सौगातें दी और कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास का यह क्रम अब लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि विकसित और शिक्षित लूणकरणसर का जो लक्ष्य उन्होंने रखा है, उसे हासिल करने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. कैबिनेट मंत्री गोदारा ने शनिवार के कार्यक्रमों की शुरुआत कतरियासर में राजस्थान ग्रामीण बैंक के शुभारंभ के साथ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से बैंकिंग सेवाएं आज घर-घर तक पहुंची हैं. प्रधानमंत्री जन-धन खातों ने करोड़ों परिवारों को बैंकों से जोड़ा है.
उन्होंने कहा कि कतरियासर में ग्रामीण बैंक खुलने से स्थानीय नागरिकों को बैंकिंग सुविधा और अधिक आसानी से मुहैया हो सकेगी. इसी क्रम में उन्होंने खारी में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. राज्य सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है. उन्होंने निर्देश दिए कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन समय पर तैयार हो जाए तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ जल्दी मिलना शुरू हो जाए.
इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 185 लाख रुपए की लागत से हुए कार्यों का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि जेजेएम के तहत हो रहे कार्यों की बदौलत घर-घर तक नल से पेयजल उपलब्ध हो रहा है. यह आजाद भारत का बहुत बड़ा अभियान है. उन्होंने कहा कि पानी, बिजली और शिक्षा जैसे आधारभूत सुविधाओं के विकास में डबल इंजन की सरकार अधिक गंभीरता से कम कर रही है. इस दौरान उन्होंने मौलानिया में 33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया और कहां की गत डेढ़ वर्ष में क्षेत्र में विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य हुआ है. इससे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने लगी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से जल्दी हो प्रदेश विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा.
उन्होंने डांडूसर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया और ग्रामीणों से पानी की बूंद-बूंद का सदुपयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस बार अच्छी बरसात हुई है। किसान बूंद-बूंद पानी सहेजें और इसका नीति संगत उपयोग करें. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे में बताया और कहा कि जल संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार उल्लेखनीय कार्य कर रही है. किसानों के खेतों में जल संरक्षण इकाइयों का निर्माण किया गया है.
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के संरक्षण की दिशा में कार्य किया गया है. अंत में उन्होंने मालासर में 16 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कतरियासर-मालासर- मौलानिया-लाडेरा-करणीसर नहरी पेयजल योजना का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से दर्जनों गांव की पेयजल से जुड़ी समस्या का स्थाई समाधान होगा. यह क्षेत्र के विकास में नए प्रतिमान स्थापित करेगा.
लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कसवां, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, अधीक्षण अभियंता गिरधारी सियाग, नरेश रैगर, एन साक्षी चाहर, निमिष लखनपाल, जिला परिषद सदस्य धर्मपाल, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, सरपंच राधेश्याम भादू, बिशन नाथ, सुरजा राम, श्रवण मूंड सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
