
Cabinet Minister Sumit Godara inaugurate tube well
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बीकानेर जिले में लूणकरणसर के गुसाईंसर बड़ा में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि गुसाईसर में नए ट्यूबल के निर्माण से ग्राम वासियों को पेयजल कमी से होने वाली परेशानी से निजात मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि हर घर तक पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करवाया जा रहा है. साथ ही जहां इस मिशन से त्वरित प्रभाव से नहीं जोड़ा जा रहा है वहां नए ट्यूबवेल बनवाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि बंबलू राजेरा और पंतालसर में भी नये ट्यूबवेल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवा दिया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हाल ही में की गई समस्त घोषणाएं समय पर पूरी हो इसके लिए अधिकारियों से समन्वय करते हुए इन कार्यों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करवाई जाएगी. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री का अभिनंदन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे.