
Cabinet Minister Sumit Godara public hearing
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को सादुलगंज स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की. जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न मुद्दों से जुड़े परिवाद रखें. कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही फोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को रखने के संबंध में समुचित निस्तारण के निर्देश दिए.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गोदारा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी पारिवेदना के निस्तारण के संबंध में उनसे संपर्क कर सकता है. आमजन के हित से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता से सुनवाई होगी. उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी नियमित रूप से अपने कार्यालय में जनसुनवाई करने और वाजिब कार्यों को समय पर करने के निर्देश दिए.