
जयपुर से दर्दनाक हादसा, शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात रिंग रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए करीब 16 फीट नीचे पानी से भरे अंडरपास में जा गिरी, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. कार हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार की थी. हादसे का खुलासा रविवार दोपहर तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने पानी में उलटी कार देख पुलिस को सूचना दी. क्रेन से कार निकालने पर सात शव बरामद हुए. मृतकों की पहचान रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु, बेटा रूद्र (14 महीने), कालूराम, उनकी पत्नी सीमा, बेटा रोहित और तीन साल का गजराज के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि कार पानी में पूरी तरह डूब गई थी और अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाए. पुलिस ने शवों को एमजी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है. हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है और पूरे परिवार की एक साथ मौत से हर कोई स्तब्ध है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.