
Caste based abuse to Union Minister Arjun Ram Meghwal
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर जातिसूचक गाली देते हुए टिप्पणी करने का ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो बीकानेर जिले के नोखा उपखंड में जैगला गोगलियां गांव का बताया जा रहा है. जिसमें एक तांत्रिक बजरंग द्वारा युवक को डराने-धमकाने जैसी बातें की जा रही है. इसी बीच केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का जिक्र उनको जातिसूचक गाली व अभद्र टिप्पणी कर किया जा रहा है.
ऑडियो में हरियाणा भाजपा नेता व पूर्व मंत्री कुलदीप बिश्नोई और उनके पुत्र भव्य बिश्नोई को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की गई है. मामला सामने आने के बाद नोखा पुलिस थाने में बजरंग नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. हांलाकि चार लाइन न्यूज़ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.