
Celebration in Bikaner after implementation of classification in SC reservation in Haryana
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हरियाणा में SC आरक्षण में वर्गीकरण लागू होने पर बीकानेर में अंबेडकर सर्किल पर वंचित समाज की ओर से जश्न मनाया गया. CM नायब सैनी ने DSC समाज को बहुत बड़ा तोहफा दिया 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय में वंचित जातियों को कोटे में से कोटा देने का 6-1का निर्णय दिया गया जिनमें 7 जंजो की बैच मे से 6 जंजो ने हक वंचित जातियो के पक्ष में निर्णय दिया और कहा सभी राज्य अपने राज्य में वर्गीकरण लागू करने के लिए स्वतंत्र है.
हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रथम कैबिनेट बैठक में SC आरक्षण में वर्गीकरण लागू किया और कैबिनेट फैसले को लेकर बीकानेर में अंबेडकर सर्किल पर जश्न का माहौल था ढोल नगाड़ों की थाप लड्डुओं की बरसात व पटाखो की बारिश से वंचित वर्ग में खुशी की लहर है इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने संकल्प लिया की राजस्थान ही नहीं पूरे भारतवर्ष में वर्गीकरण को लागू करवाया जाएगा.
इस अवसर पर नेता शिवलाल तेजी समाजसेवी ओमप्रकाश चांवरिया अमित वाल्मीकि सुभाष प्रज्ञा राजेश सियोता ओमप्रकाश लोहिया घनश्याम लोहिया पूनम चंद कंडारा कुशल चंद बारासा एडवोकेट जितेंद्र नायक जगदीश सोलंकी अशोक चांवरिया मिथुन चांवरिया सुनील चांवरिया राजेश तेजी श्याम निर्मोही आदि लोग मौजूद रहे.