
बीकानेर शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना, एक ही परिवार के तीन सदस्य पति-पत्नी व देवर पर चाकू से वार, पति का गला बुरी तरह से कटने से हुई मौत, मृतक की पहचान कमला कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय सन्नी पंवार पत्नी मूलचंद के रूप में हुई, सन्नी की पत्नी ममता व छोटा भाई घायल, पीबीएम ट्रोमा सेंटर में चल रहा इलाज, कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह पुलिस जाब्ते सहित मौके पर, कहा – फिलहाल मामले की जांच कर रहे, क्या और कैसे हुई पूरी घटना, पुलिस देख रही.