
Chalkoi Foundation's Kabaddi Competition
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – चलकोई फाउंडेशन के तत्वाधान में बीकानेर जिले में खाजूवाला उपखंड की ग्राम पंचायत गुल्लू वाली के भागू में श्री प्रताप सिंह राठौड़ कबड्डी स्टेडियम कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगित के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को 65 किलोग्राम भार वर्ग में 18 टीमों के मैच खेले गये. जिसमें से 65 किलोग्राम भार वर्ग सेमीफाइनल में सुरनाणा,14 बी डी, 21 के जी डी और हिश्यामकी की टीमें पहुंची है. कल शनिवार 30 नवंबर को 65 किलोग्राम भार वर्ग के दोनों सेमीफाइनल और ओपन प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे.
कबड्डी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सहायक कमांडेंट मनोज तिवारी ने कहा की सीमावर्ती क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताएं से जोड़कर युवाओं को नशावृत्ति और भारतीय संस्कृति से जोड़ा जा सकता हैं. खाजूवाला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगाराम मीणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में खेल की महता और खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया.
चलकोई फाउंडेशन की तरफ से बोलते हुए प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया की एक दिसंबर 24 को समापन समारोह में चलकोई फाउंडेशन के संस्थापक स्प्रिंग बोर्ड जयपुर से राजवीर सिंह राठौड़ उपस्थित रहकर, विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित करेंगे.
प्रतियोगिता निर्णायक टीम में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लालूराम बिस्सू, कालीचरण, विजय, रविन्द्र, विकेश,अजय कुमार, संजीव कुमार, विजेंद्र मीणा, गुरतेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक रहे. प्रधानाचार्य पूनमचंद व स्टाफ के नेतृत्व में भोजन व जलपान की व्यवस्था रही. आज उद्घाटन समारोह में भागीरथ ज्याणी सीसीबी चैयरमेन, प्यारेलाल सरपंच प्रतिनिधि 22 के वाई डी, रामेश्वर गोदारा सरपंच प्रतिनिधि 40 केवाईडी, रविन्द्र कस्वां, प्रबोधक संघ के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह शेखावत, धनराज डूडी, शिवदत सिगड, बेगराज, अमरीक सिंह, राजेंद्र आचार्य, सीतू सिंह उपस्थित रहे. मंच संचालन अध्यापक अभिषेक सिहाग ने किया.