
Chief Minister visited Seoul Technical High School during his visit to South Korea
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राइजिंग राजस्थान के तहत दक्षिण कोरिया व जापान के दौरे पर गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के प्रवास पर रहे. अपनी यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने सियोल टेक्निकल हाई स्कूल का दौरा किया और वहां की उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था का अवलोकन किया. यह विद्यालय कौशल विकास पर विशेष रूप से केंद्रित है, जो आधुनिक शिक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण अंग है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से आत्मीय भेंट की व सभी को “पधारो म्हारे देस” की मनोहारी भावना के साथ राजस्थान पधारने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान अधिकारियों से इस स्कूल मॉडल से प्रेरणा लेते हुए राजस्थान में भी इसी प्रकार की उन्नत शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना पर विचार-विमर्श किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य हेतु हमारी सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण, नवाचारी, व्यावहारिक, रोजगारोन्मुखी, कौशल विकास-केंद्रित एवं समावेशी शिक्षा प्रदान करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है. सरकार कौशल विकास को विशेष महत्व देते हुए, विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें और वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें.