
बीकानेर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई से दिल्ली में की मुलाकात, बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शर्मा की अगुवाई में सभापति कमल सिपानी, एडवोकेट अशोक प्रजापत, संदीप स्वामी, तेजकरण सिंह राठौड़ व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता जगदीश सोलंकी सहित सदस्यों ने बुके भेंट कर किया स्वागत, बार एसोसिएशन ने सीजेआई को बीकानेर आने का दिया निमंत्रण, सहर्ष निमंत्रण स्वीकार करने के बाद अब 20 सितंबर को सीजेआई के बीकानेर आने की संभावना, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी होंगे कार्यक्रम में शामिल, बार एसोसिएशन सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का जताया आभार, एडवोकेट अशोक प्रजापत ने दी जानकारी.