
Cleanliness Fortnight in Gajner Navodaya Vidyalaya
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के गजनेर में स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्राचार्य इलियास खान बताया कि स्वच्छता पंखवाड़े के दौरान सदन एवं कक्षावार साफ-सफाई, नियमित साफ-सफाई रखने संबंधी वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
इस दौरान नारा लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, स्वच्छता पर नुक्कड नाटक एवं आसपास के गांवों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया. विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वयं और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने संबंधी प्रायोगिक क्रियाएं भी आयोजित करवाई गई. स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रहे विद्यार्थियों स्वाति बिश्नोई, चन्द्रज्योति एवं अदिति को पुरस्कृत किया गया.